विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर बगहा शहर के होमियो सेवा अस्पताल, श्रीनगर बगहा-02 में बुधवार को एक विशेष मधुमेह जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कैंसर स्पेशलिस्ट एवं प्रख्यात होम्योपैथी चिकित्सक डॉ. पदमभानु सिंह ने की। अस्पताल परिसर सुबह से ही लोगों की भीड़ से गुलजार रहा। शिविर में आए मरीजों एवं स्थानीय नागरिकों की निःशुल्क शुगर जाँच, स्वास्थ्य परामर्श तथा रोग-निवारण संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।

डॉ. पदमभानु सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मधुमेह देश ही नहीं, दुनिया में तेजी से फैलने वाली जीवनशैली संबंधी बीमारी बन चुकी है। इसे रोकने के लिए समय पर जांच, संतुलित खान-पान, योग एवं व्यायाम, तथा दवाइयों का नियमित सेवन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मधुमेह को नियंत्रण में रखना संभव है, बशर्ते लोग जागरूकता और अनुशासन को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने बताया कि मधुमेह से पीड़ित व्यक्तियों को हर 15 से 30 दिन पर शुगर की जांच अवश्य करानी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की जटिलता से बचा जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कार्बोहाइड्रेट की मात्रा नियंत्रित रखने, जंक-फूड से दूरी बनाने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी।

शिविर में आए लोगों ने विशेषज्ञों से मधुमेह की रोकथाम, जीवनशैली में सुधार, दवा सेवन की सावधानियाँ और इंसुलिन की आवश्यकता जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मरीज, महिलाएँ, युवाएँ और बुजुर्ग उपस्थित रहे। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे जागरूकता अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि शहर और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई जा सकें।






