रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण बिहार
दिनांक:- 15-11-2025
कानपुर। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री प्रेम सिंह कुशवाहा जी का कानपुर में भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुनील कुमार शुक्ल के साथ लोकतंत्र रक्षक सेनानी श्री वैद्य विजय शंकर शुक्ल, भारतीय स्वराज दल के अध्यक्ष सुभाष चंद्र त्रिपाठी तथा दैनिक केसरी के वरिष्ठ संपादक श्री संजय कुमार तिवारी जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने श्री प्रेम सिंह कुशवाहा के संगठनात्मक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और रणनीति के कारण राष्ट्रीय लोक मोर्चा को बिहार विधानसभा चुनाव में चार सीटों पर शानदार जीत हासिल हुई है। यह जीत संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के विश्वास का प्रमाण माना जा रहा है।
सम्मान समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पार्टी आने वाले समय में और भी मजबूत विकल्प के रूप में उभरकर सामने आएगी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए प्रोत्साहित किया गया।






