वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के मधेनज़र इंडो नेपाल गंडक बराज सीमा को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। इस बीच आपातकालीन व्यवस्था जारी रहेंगे। एसएसबी 21 वीं बटालियान कमांडेंट तपेश्वर् संवित राउत ने बताया की बिहार मे 11 नवम्बर को विधानसभा के लिए दूसरे फेज का चुनाव होने हैं। इसीके मधेनज़र इंडो नेपाल सीमा को 72 घंटे के लिए सील किया गया है, लेकिन मेडिकल जैसे आपातकालीन सेवा जारी रहेंगे। बतादे की इस क्षेत्र के इंडो नेपाल सीमा गंडक बराज,वाल्मीकि आश्रम, चकदहवा विवादित सुस्ता बॉर्डर को सील कर दिया गया है। वहीं जगह जगह एसएसबी और बिहार पुलिस जवानो को सुरक्षा और विधि व्यवस्था के लिए लगाया गया ताकि किसी भी शांति विरोधी गतिविधियों से निपटा जा सके।






