विजय कुमार शर्मा बगहा / अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण, बिहार
मझौलिया थाना क्षेत्र में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (एएसआई) अरविंद कुमार को ड्यूटी के दौरान आम नागरिकों के साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, मझौलिया थानाध्यक्ष को एक वीडियो और सूचना प्राप्त हुई, जिसमें संबंधित पुलिस पदाधिकारी को ड्यूटी के दौरान आमजनों से अशोभनीय भाषा में बातचीत करते और दुर्व्यवहार करते देखा गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी आंतरिक जांच कराई। जांच में प्रथम दृष्टया एएसआई अरविंद कुमार के खिलाफ आरोप सत्य पाए जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया। साथ ही, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

इस घटना ने स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना दिया है। आमजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी से जहां जनता की सुरक्षा और सहयोग की उम्मीद की जाती है, वहीं इस तरह का व्यवहार वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। इस संबंध में पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता, दुर्व्यवहार या आम जनता के साथ अपमानजनक व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे और कानून व्यवस्था की छवि मजबूत हो।






