विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एवं पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह ए.पी. पाठक आज से अपने चंपारण प्रवास पर हैं। इस दौरान वे ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर चुनाव-पूर्व रणनीतियों पर चर्चा करेंगे और पूर्व में दिए गए निर्देशों के धरातलीय क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे।
ज्ञात हो कि ए.पी. पाठक ने पहले ही अपने बाबु धाम ट्रस्ट के हजारों कार्यकर्ताओं को चुनाव और प्रचार में संगठनात्मक सक्रियता बढ़ाने और लोकतांत्रिक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। अब वे उन्हीं दिशा-निर्देशों के प्रभाव और परिणामों का मूल्यांकन करेंगे।
स्थानीय संवाददाताओं से बातचीत में ए.पी. पाठक ने कहा कि “लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारी भूमिका सदैव सक्रिय रही है। पार्टी द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन हमने अपने समर्पित साथियों के माध्यम से किया है और अब हम उसके परिणामों का आकलन कर रहे हैं।”
वे 09 से 11 नवंबर तक चंपारण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर रहेंगे, जहां वे जनता दर्शन, प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, और स्थानीय नागरिकों व समर्थकों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे अधिक से अधिक मतदान और योग्य प्रत्याशियों को चुनने की आवश्यकता पर जोर देंगे। ए.पी. पाठक का यह दौरा न केवल बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहवर्धक है, बल्कि चंपारण में लोकतंत्र की मजबूती का काम करेगी।






