वन्दे मातरम’ के 150 वर्ष होने के उपलक्ष्य के शिक्षक सुनिल ने कराया सामूहिक गायन

0
67

वन्दे मातरम’ गायन कर एकता, बलिदान के मूल्यों को उजागर कर मातृभूमि के प्रति जताया आभार

बगहा / पिपरासी , विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

‘वन्दे मातरम’ राष्ट्रगीत के 150 वर्ष होने के उपलक्ष्य में सभी उच्च माध्यमिक/ माध्यमिक विद्यालयों, संस्थानों, कार्यालयों में सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में अनुमंडल के उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरी भगड़वा में शिक्षक सुनिल कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ का सामूहिक गायन किया गया जिसमें उपस्थित सभी विद्यार्थी, शिक्षक, शिक्षिकाएं सम्मिलित रहे।
शिक्षक सुनिल कुमार ने बताया कि राष्ट्रगीत ‘वन्दे मातरम’ के 150 वर्ष होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार 7 नवम्बर को सामूहिक गायन कर एकता एवं बलिदान के मूल्यों को उजागर करते हुए मातृभूमि के प्रति हमारे आभार को व्यक्त किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र कुमार शर्मा, सुनिल कुमार, शिल्पा वर्मा, करुणा शंकर दुबे, सुभाष भारती, रंजन पासवान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, योगेंद्र प्रसाद, शशि प्रसाद तिवारी, सृष्टि केशरी, निशा कुमारी, अनीता कुमारी, अरविन्द चौधरी, इमाम कौशर, हरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here