28 दिन के नवजात शिशु की निर्मम हत्या से मची सनसनी

0
85

घटनास्थल पर पहुंची वाल्मीकिनगर पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही पुलिस जांच

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के लक्ष्मीपुर थारु टोला गांव के वार्ड नंबर 7 में शनिवार की सुबह परियोजनो के आंख खुलते हीं 28 दिन के एक नवजात शिशु की हत्या ने लोगों को सदमे में ला दिया। ग्रामीणों की सूचना पर वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमर के नेतृत्व में वाल्मीकि नगर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। मृत नवजात शिशु के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर थारु टोला गांव निवासी दिनेश चौतरिया जो विकलांग है,उनका दाहिना हाथ केहुनी से कटा हुआ है, जबकि बायें हाथ की तीन उंगलियां भी कटी हुई है। नवजात शिशु मृत की मां प्रिती देवी भी विकलांग है।वह कान से कम सुनती, और बोल नहीं पाती है। दृष्टि दोष की भी शिकार हैं।रात के समय बेहतर दिखाई भी नहीं देता। पिता दिनेश अपने नवजात पुत्र लक्की और पत्नी प्रिती के साथ रात में सोए थे। बेटी भूमिका कुमारी उम्र लगभग तीन वर्ष अपनी दादी के साथ बगल के कमरे में सोयी हुई थी।अर्द्ध रात्रि के समय प्रिती शौच के गई।थोड़ी देर बाद पिता दिनेश की नींद खुल गई। और पाया कि पत्नी और बच्चा बिछावन पर नहीं है।तब उसे लगा की कहीं बच्चा अपनी दादी के साथ सोया हो। उसने वहां भी खोजा। पत्नी से पुछताछ में पत्नी ने उसे बताया कि वह बच्चे को वहीं छोड़ कर गई थी।तब तक उसके शोर मचाने पर पड़ोसी इकट्ठे हो गए।और बच्चे की खोज शुरू हो गई।काफी खोजबीन के बाद पड़ोसी महिला को बच्चा मृत स्थिति में घर के आंगन (बाड़ी) में रखें पत्थर के किए गए छोटे-छोटे टुकड़ा पर मिला।तत्काल सुचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी ।

बच्चे की नृशंस तरीके से हत्या:-


नवजात शिशु लक्की की संभवत किसी धारदार या नुकिले हथियार से गला गहराई से काट दिया गया था। पड़ोसियों के मुताबिक बच्चे के मुंह में लाल रंग का कपड़ा ठुसा हुआ पाया गया था।
नवजात शिशु एकलौते बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पड़ोसी व ग्रामीण सदमे और दहशत में हैं। दिनेश एक तीन वर्ष की बेटी और एक बच्चे का पिता था।

मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम:-


घटना की सूचना पर एफएसएल की टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाने में जुट गई है।
जंगली जानवरों के

हमले की संभावना:-


वन क्षेत्र से नजदीक गांव के होने के कारण ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर तेंदुआ के हमले की संभावना भी जताई गई। किंतु घर के बाहर दिनेश और पड़ोसियों की बकरियां भी सुरक्षित बंधी पायी गई।जिससे जानवर के हमले की संभावना पर प्रश्न चिन्ह लग गया। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पीड़ित पिता के द्वारा बच्चे की मौत मामले में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुट गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here