रमेश ठाकुर रामनगर नरकटियागंज पश्चिम चंपारण
आज दिनांक – 08.11.2025 को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज में द्वितीय कमान अधिकारी श्री गोविन्द कुमार ठाकुर के उपस्थिति में राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ राष्ट्रगीत वन्देमातरम गा कर मनाया गया। महोदय ने बताया कि आज के कार्यक्रम वन्दे मातरम् का यह अनंत राष्ट्र-प्रेम हमें ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना और सामूहिक संकल्प के साथ नये भारत के निर्माण हेतु प्रेरित कर रहा है। इस 150वीं वर्षगांठ को राष्ट्रव्यापी जन-उत्सव के रूप में मनाया गया।

इसी गौरवशाली विरासत को जन-जन तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के उप कमांडेंट श्री ज्ञानेंद्र कुमार, उप कमाडेंट श्री शशिन शर्मा, सहायक कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) श्री कुंदन जसवाल, एवं 44 वाहिनी के अधीनस्थ अधिकारीगण, बालकर्मिक, बिहार पुलिस के नवप्रशिक्षुओं और स्कूली बच्चों सहित लगभग 250 की उपस्थिति रही






