चनपटिया के कुड़िया कोठी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जनसभा।

0
117

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया प्रखंड स्थित कुड़िया कोठी मैदान में शनिवार को इतिहास रचने वाला नज़ारा देखने को मिला। जब भारत के यशस्वी, ओजस्वी विचारक और विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। मैदान में जनसमूह का ऐसा उत्साह था मानो पूरा इलाका “मोदी-मोदी” के नारों से गूंज उठा हो। लोग सुबह से ही प्रधानमंत्री के आगमन की प्रतीक्षा में जुटे थे।प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जोशीले संबोधन में कहा कि आज भारत दुनिया के मंच पर नई पहचान बना रहा है।

उन्होंने कहा कि देश विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और इसका श्रेय देश की जनता के सहयोग और एनडीए सरकार की ईमानदार नीतियों को जाता है। मोदी ने कहा कि एनडीए की जीत बिहार की बड़ी ताकत बनेगी। नहीं चाहिए कट्टा सरकार
फिर एक बार एनडीए सरकार।उन्होंने कहा कि आज गांव-गरीब, किसान, नौजवान और माताओं-बहनों के जीवन में परिवर्तन आ रहा है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि और हर घर जल मिशन जैसी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” है।


प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो दल पहले देश को लूटने में लगे थे, वे आज विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीति परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर आधारित है, जबकि भाजपा की राजनीति राष्ट्रवाद और सेवा पर आधारित है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी
चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से उमाकांत सिंह , बेतिया विधानसभा क्षेत्र से रेणु देवी, नौतन विधानसभा क्षेत्र से नारायण साह, सिकटा विधानसभा क्षेत्र से शारदा वर्मा, नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से संजय पांडे,बगहा विधानसभा क्षेत्र से राम सिंह सहित पश्चिम चंपारण के सभी 9 सीटों से भारी बहुमत से विजयी बनाएं। ताकि विकास की गंगा निरंतर बहती रहे और बिहार को नए युग में प्रवेश दिलाया जा सके।

सभा में भाजपा और एनडीए के वरिष्ठ नेताओं ने भी जनता को संबोधित किया। विशाल भीड़ और लोगों का उत्साह इस बात का प्रमाण था कि जनता आज भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर अटूट विश्वास रखती है। कुड़िया कोठी मैदान में उमड़ी जनसैलाब ने यह संदेश दिया कि बिहार के लोग विकास, सुशासन और यज्ञ तय मजबूत भारत के पक्ष में हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यह सभा न केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि यह जनता और नेतृत्व के बीच गहरे विश्वास का प्रतीक भी बनी। मौके पर सांसद डॉ. संजय जायसवाल, कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे सहित प्रत्याशी भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे। बताते चले की विशाल जनसभा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध देखे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here