रमेश ठाकुर रामनगर नरकटियागंज पश्चिम चंपारण
गौनाहा प्रखंड अंतर्गत रामनगर विधानसभा प्रत्याशी आदित्य कुमार जो BSP बहुजन समाज पार्टी से चुनाव के मैदान में उतारे हैं आज उनके रोड शो रैली अभियान में युवाओं का उत्साह और जुनून देखने को मिला जहां माता और बहनों एवं युवा नौजवान साथियों का भरपूर सहयोग मिला जनता ने बताया कि यह एक अच्छे प्रत्याशी है और युवा नवजवान है सदा हम लौगोके हर दुःख तकलीफ में शामिल रहने वाले व्यक्ति हैं और विषेश कर माताएं एवं बहनो का सहयोग मिला रैली लछनौता गांव से शुरू हो कर तौलाहा होते हुए मुडला,पचरुखिया, मगुराहा, जोगीया,से होते हुए पुन रामनगर , सौनखर , बैलोरा, मेहनौल ,डरौल , शेरवा भुस्की, हरदी , होते हुए अपने कार्यालय तक विराम हुआ जिसमें शामिल व्यक्ति विगन राम , अनुरुद्ध बौद्ध, लालमन राम , अकलू राम ,सतरोहन राम , रामबालक महतो, बिनय साह , मुन्ना साह, मुन्केशवर राम , बलिराम साह , मुकेश मलीक, मनोज यादव, झकड मांझी, जनक राम , वनवारी राम , जगाली राम , विनोद राम , सुरेश राम, शिवनारायण राम, पवन कुमार, गुड्डू कुमार, कन्हैया कुमार, बहादुर राम , दशरथ राम , दिलीप कुमार, बशिष्ट राम , सनोज कुमार, ईशांत कुमार,






