नीतीश बोले अब बिहार झुकेगा नहीं, आगे बढ़ेगा एक करोड़ नौकरी, हर घर रोशनी और विकास का नया संकल्प

0
129

विजय कुमार शर्मा बगहा / नंदलाल पटेल बाल्मीकिनगर पश्चिम चंपारण

वाल्मीकिनगर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर की धरती से बिहार के विकास की नई पटकथा लिखने का ऐलान किया। हजारों की भीड़ से गूंजते जनसमुदाय के बीच उन्होंने कहा —अब बिहार झुकेगा नहीं, आगे बढ़ेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार — सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास हमारा संकल्प है। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने हर घर फ्री बिजली, नल-जल और नाली-गली योजना से लोगों का जीवन आसान बनाया है। उन्होंने ऐलान किया कि अगले पाँच सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार का अवसर दिया जाएगा।

नीतीश ने बताया कि जीविका दीदियों के सशक्तिकरण के लिए विश्व बैंक से कर्ज लेकर अब तक एक करोड़ चालीस लाख से अधिक महिलाओं को जोड़ा जा चुका है, जिससे तीन लाख से अधिक समूहों का गठन हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की आर्थिक शक्ति ही बिहार की असली ताकत है। सीएम ने कहा कि मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए मदरसों के सशक्तिकरण और हर पंचायत में विवाह भवन की योजना लागू की गई है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक एक करोड़ एक लाख से अधिक महिलाओं को आर्थिक सहायता मिल चुकी है और बाकी को भी शीघ्र राशि उपलब्ध कराई जाएगी।खेल और शिक्षा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘खेलो इंडिया यूथ फेस्टिवल’ का शुभारंभ बिहार से हुआ है और राज्य के सभी अनुमंडलों में मेडिकल, नर्सिंग और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की जा रही है।

उन्होंने गंडक नदी पर पुल निर्माण, वाल्मीकिनगर को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने और थरुहट क्षेत्र में विशेष विकास परियोजनाओं की भी घोषणा की। साथ ही कहा कि मदनपुर से उत्तर प्रदेश सीमा तक सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। अपने संबोधन में सीएम नीतीश ने लालू यादव पर भी तीखा वार करते हुए कहा —
पहले की सरकारों ने सिर्फ बातों का पुल बनाया, हमने असली पुल बनाए जो लोगों को जोड़ते हैं।सभा में मंच साझा करते हुए सांसद कुशवाहा ने कहा कि पहले बिहारियों का अपमान होता था, लेकिन आज गर्व से सिर उठाकर जी रहे हैं।
उन्होंने नीतीश कुमार और हर्षवर्धन सिंह की जोड़ी को विकास की नई पहचान बताते हुए कहा कि सीएम ने उन्हें गले का दुपट्टा बनाकर अपना स्नेह और विश्वास दिया है।

वहीं, विधायक रिंकू सिंह ने डिग्री कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण की मांग की। एमएलसी भीष्म साहनी ने मंच से “कुंटलवा बाबा” और “दस हजारिया बाबा की जय” का नारा लगाकर जनसभा में जोश भर दिया।सभा के अंत में सीएम ने कहा यह बिहार मेहनती है, आत्मनिर्भर है। आने वाले समय में हर घर रोशनी से चमकेगा और हर हाथ में काम होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here