ए.पी. पाठक ने चंपारणवासियों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने का किया अपील !

0
77

रमेश ठाकुर,
रामनगर – नरकटियागंज, प०चम्पारण (बिहार)
07-11-2025

बाबु धाम ट्रस्ट के संस्थापक एवं पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह ए.पी. पाठक ने चंपारण के मतदाताओं, युवाओं और महिलाओं से शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्वक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व केवल अधिकार नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य भी है।
संवाददाताओं से बातचीत में ए.पी. पाठक ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में युवा मतदाता पहली बार मतदान करने जा रहे हैं, जो लोकतंत्र की मजबूती के साथ-साथ विकास और ‘बिहार दर्शन’ की नई चेतना का प्रतीक होगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि मतदान को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएं और एकता एवं सौहार्द की भावना को बनाए रखें।
ए.पी. पाठक ने बताया कि बाबु धाम ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं को भी व्यापक मतदान जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि हर नागरिक अपने मताधिकार का सही उपयोग कर सके।
विदित हो कि ए.पी. पाठक पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से समाजसेवा, लोकजागरण और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। चाहे मतदान जागरूकता की बात हो, अमन-चैन और शांति की अपील हो या सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश—उन्होंने सदैव सकारात्मक पहल की है और गांधीजी की कर्मभूमि चंपारण में एक मिसाल कायम की है।
एक बार फिर, ए.पी. पाठक ने अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज के उत्थान और राष्ट्र की प्रगति के लिए निष्ठा, सेवा और समर्पण का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here