वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

विधानसभा प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन मे मनोज तिवारी का भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। इस रोड शो के दौरान सांसद मनोज तिवारी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सूत्रों की माने तो रोड शो के दौरान मंत्री जनक राम के साथ साथ प्रत्याशी रिंकू सिंह भी साथ मे मौजूद थे।

वही साढ़े 12 बजे वाल्मीकि नगर स्थित हवाई अड्डे पर हेलिकॉप्टर से आने का समय था लेकिन अपरिहार्य कारण वश समय मे बदलाव हुआ और 12 बजे की जगह डेढ़ बजे उतरे। हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया।

इसके बाद रोड शो के लिए निकल पड़े। मनोज तिवारी ने कहा की श्री नितीश बाबू मांझी जी और चिराग पासवान की गटबन्धन वाली सरकार दुबारा बनेगी।हवाई अड्डे से शुरू हुआ रोड शो टंकी बाजार,तीन आरडी,गोल चौक होते हुए छ आरडी पूल से लक्ष्मीपुर,शिवलहा, कनघुसरी,भटवा टोला, झरहरवा,चंपापुर,कटहरवा समेत दर्जनों गाँवों से होते हुए रोड शो काफिला सेमरा बाजार पहुंचा।

रोड शो के दौरान मनोज तिवारी को देखने के लिए चौक चौराहों पर लोगो की भारी भीड़ उमड़ी। रोड शो के दौरान सुरक्षा मे वाल्मीकिनगर और नौरंगिया थाना पुलिस जवान मुस्तेद रहे ।






