विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बेतिया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र 01-वाल्मीकिनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा गुरुवार को ठकराहां प्रखंड अंतर्गत पंचायत श्रीनगर के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। श्री सिन्हा ने मतदान केंद्र संख्या 396, 397, 398, 399, 401, 402 एवं 428 का निरीक्षण करते हुए मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

उन्होंने आवश्यक मूलभूत सुविधाओं, मतदाता सूचना पर्ची के वितरण की स्थिति, मतदान केंद्रों तक पहुँचने हेतु नाव एवं वाहन व्यवस्था, वेबकास्टिंग की तैयारी, विधि-व्यवस्था की स्थिति आदि की गहन जांच की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर मतदान दिवस से पूर्व आवश्यक सभी सुविधाएँ सुनिश्चित कर दी जाएँ, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, बीएलओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






