विजय कुमार शर्मा / शादमन शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल के बबुई टोला मैदान में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में अपार भीड़ उमड़ी।

दोपहर लगभग 2:30 बजे योगी आदित्यनाथ के मंच पर पहुंचते ही मैदान “जय श्रीराम” के नारों से गूंज उठा। एनडीए की इस विशाल रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश दुबे, बगहा विधायक राम सिंह, जदयू एमएलसी भीष्म सहनी, भूप नारायण तिवारी, अजीत कुमार लला सहित कई प्रमुख नेता मंच पर मौजूद रहे।

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि राजद और कांग्रेस के शासनकाल में बिहार में अपहरण, लूट और जंगलराज चरम पर था, जबकि एनडीए सुशासन और विकास की गारंटी देता है। उन्होंने जनता से अपील की कि बिहार को पुनः अराजकता से बचाने के लिए एनडीए के प्रत्याशियों को समर्थन दें। मुख्यमंत्री ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और सीतामढ़ी के जानकी मंदिर के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार आने पर सीमांचल और पश्चिम चंपारण क्षेत्र में विकास की नई धारा बहेगी।

उन्होंने बगहा के विधायक राम सिंह और रामनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर राम को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। सभा के दौरान राजद के बागी युवा नेता पप्पू यादव ने मंच से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ दो अन्य स्थानीय नेताओं ने भी भाजपा में प्रवेश किया। चुनाव के महज कुछ दिन पहले ही पप्पू यादव के भाजपा में शामिल होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।

स्थानीय बाजारों और चौक-चौराहों पर इस निर्णय को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एनडीए नेताओं ने इसे “विकास की राजनीति की जीत” बताते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील की।






