सरीसवा के खेल मैदान में विशाल जनसभा का हुआ आयोजन ।

0
76

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण

चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में एनडीए समर्थित प्रत्याशी उमाकांत सिंह के समर्थन में असम के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा
ने हरगुन उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने उमाकांत सिंह को क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित नेता बताते हुए जनता से उनके पक्ष में वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है, जिसका लाभ हर वर्ग तक पहुँच रहा है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने विश्वास जताया कि उमाकांत सिंह की जीत से चनपटिया क्षेत्र में विकास की गति और तेज होगी। जनसभा में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री और उमाकांत सिंह के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।मौके पर रामेश्वर चौराशिया , प्रेम साह , कृष्णा प्रसाद, ओम प्रकाश पांडेय, सुखदेव पाल , रामधनी पटेल , पप्पू साह , राजेश उपाध्याय , मुन्ना जायसवाल, आनंद कुमार सोनी , आदित्य कुमार सिंह, अनिल राम, पंजाबी सिंह,प्रमोद कुमार, मैनेजर प्रसाद चौरशिया सहित अन्य भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here