महागठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के पक्ष में इमरान प्रतापगढ़ी ने की जोरदार अपील

0
66

रमेश ठाकुर के साथ अब्दुल बासित, मैनाटाड़ प० चंपारण
दिनांक:- 04-11-2025

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मैनाटाड़ प्रखंड के पिंडारी में मंगलवार को आयोजित एक विशाल जनसभा में कांग्रेस सांसद एवं मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने महागठबंधन प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता के समर्थन में जोरदार प्रचार किया। सभा में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आने वाले 11 नवम्बर को होने वाले चुनाव में जनता एक बार फिर से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता को विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास को और गति दे। उन्होंने कहा कि वीरेंद्र गुप्ता ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कई विकासात्मक कार्य कर जनता के भरोसे को कायम रखा है।

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ व्यक्ति का नहीं, बल्कि जनता के सम्मान और विकास का चुनाव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जात-पात और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर उस प्रत्याशी को चुनें, जिसने क्षेत्र में वास्तविक कार्य किया है। सभा के दौरान मंच पर कांग्रेस और महागठबंधन के कई वरिष्ठ स्थानीय नेता मौजूद रहे, जिनमें दिनेश सिंह, अरुण चटर्जी, राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव, सुभाष प्रसाद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सीताराम सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

सभा स्थल पर उमड़ी भीड़ और इमरान प्रतापगढ़ी के भाषण के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरा पंडाल तालियों और नारों से गूंज उठा। महागठबंधन कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखते हुए यह स्पष्ट था कि मैनाटाड़ क्षेत्र में चुनावी माहौल अब पूरे रंग में आ चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here