6 नवंबर को अमित शाह व योगी आदित्यनाथ का बगहा आगमन

0
100

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे जनसभा

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा/रामनगर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। (एनडीए) की ओर से स्टार प्रचारक मैदान में उतर रहे हैं। इसी क्रम में भारत के गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बगहा आगमन 6 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को निर्धारित है। कार्यक्रम के अनुसार, गृह मंत्री श्री अमित शाह 6 नवंबर को रामनगर अनुमंडल के खैरवा टोला में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं से समर्थन की अपील करेंगे। अमित शाह के आगमन को लेकर रामनगर क्षेत्र में प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं। मंच निर्माण, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।

उधर, उसी दिन बाबुई टोला खेल मैदान, बगहा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा प्रस्तावित है। योगी आदित्यनाथ यहां एनडीए प्रत्याशी राम सिंह के समर्थन में प्रचार करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।दोनों शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से चप्पे-चप्पे पर निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। सभा स्थलों पर व्यापक बैरिकेडिंग, प्रवेश द्वारों पर चेकिंग, पार्किंग और आपात व्यवस्था को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि दोनों नेताओं के कार्यक्रम को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ लगभग पूरी कर ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here