विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज पुलिस केंद्र, बगहा में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप-महानिरीक्षक, चम्पारण क्षेत्र, बेतिया द्वारा की गई। बैठक में उप-महानिरीक्षक महोदय ने पुलिस अधीक्षक, बगहा सहित सभी पुलिस उपाधीक्षकों एवं सार्जेंट अधिकारियों को चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, अफवाह या आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगहा एवं रामनगर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।






