गोवर्धना में गृह मंत्री अमित शाह की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

0
258

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की 04 नवम्बर को प्रस्तावित चुनावी सभा को लेकर बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने सोमवार को गोवर्धना थाना क्षेत्र अन्तर्गत खैरवा टोला खेल मैदान, बखरी बाजार का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद रखने तथा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

एसपी ने स्थानीय प्रशासन को सभी तैयारियाँ समय पर पूर्ण करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा आगंतुकों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने प्रेस से वार्ता कर बताया कि गृह मंत्री की सभा को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है।इस अवसर पर 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के समादेष्टा, पुलिस निरीक्षक अंचल रामनगर एवं थानाध्यक्ष गोवर्धना सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here