बिहार के सिवान से पंकज सिंह कि रिपोर्ट
सिवान। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र रविवार को सिवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड में आयोजित एक विशाल जनसभा को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया। सभा में श्री मौर्य ने राजद पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “बिहार को पिछड़ेपन की ओर ले जाने वाली नीतियों के लिए राजद जिम्मेदार है।” उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार विकास और सुशासन के पक्ष में मतदान करें। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, और बिहार में भी एनडीए की सरकार बनना आवश्यक है ताकि विकास की गाड़ी रुक न सके।उन्होंने अपने भाषण में राजद शासन काल के कथित “जंगलराज” की चर्चा करते हुए कहा कि “बिहार को फिर से अंधेरे में नहीं जाने देना है।”सभा स्थल पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। मौके पर कई स्थानीय नेताओं ने भी मंच साझा किया और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाए।






