मझौलिया में कांग्रेस के प्रचार कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

0
31


प्रत्याशी वसी अहमद और पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन।


अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


मझौलिया में कांग्रेस पार्टी के प्रचार कार्यालय का भव्य उद्घाटन शनिवार को किया गया।
महागठबंधन के प्रत्याशी वसी अहमद और पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच फीता काटकर प्रचार कार्यालय का विधिवत् उद्घाटन किया। महागठबंधन के प्रत्याशी अहमद ने कहा कि बेतिया विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार खड़ा है। बेतिया विधानसभा क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है। बिहार में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त हो चुकी है। जनता अब बदलाव के मूड में आ गई है। उन्होंने मतदान के दिन कांग्रेस के हाथ छाप पर बटन दबाने की अपील मतदाताओं से की।
पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि पूरे बिहार में बदलाव की लहर है। बिहार की जनता बिहार की बदहाली पर आंसू बहा रही है। पूरे बिहार में अशांति जातिवाद भेदभाव का माहौल खड़ा हो गया है। पूर्व विधायक ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की है।

इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी थी ।उद्घाटन समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और पार्टी की नीतियों तथा आने वाले चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की। नेताओं ने कहा कि यह प्रचार कार्यालय जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए समर्पित रहेगा। साथ ही, पार्टी की विचारधारा और विकास योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने में यह केंद्र अहम भूमिका निभाएगा। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक कांग्रेस का झंडा लहराया और एकजुट होकर पार्टी को मज़बूत बनाने का संकल्प लिया। उद्घाटन के साथ ही मझौलिया क्षेत्र में कांग्रेस के चुनावी अभियान को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है । मौके पर अरुण सिंह, पवन सिंह, विनय यादव, मोहम्मद कलीमुल्लाह, मोहम्मद एजाज, सोहराब आलम, सुभाष सिंह, रवि भूषण पांडे, गुंजन मिश्रा, नवनीत पांडे ,पवन मुखिया, इरशाद हुसैन ,रजनीश सिंह, नीरज उपाध्याय, प्रभु यादव, इरशाद आलम , दिलीप कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here