बाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकिनगर, लगातार हो रही बरसात के बीच वाल्मीकिनगर स्थित जल संसाधन विभाग के उपरी शिविर तीन नम्बर पहाड़ के समीप बसे कॉलोनी इलाके में एक बार फिर बंगाल टाइगर देखे जाने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह बाघ पिछले दो महीने से समय-समय पर इसी क्षेत्र में दिखाई दे रहा है, जिससे कॉलोनीवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।कॉलोनी निवासी शंकर पटेल ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके घर के पीछे बाघ दिखाई दिया। जैसे ही लोगों को इसकी खबर मिली, तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने हो-हल्ला और पटाखे फोड़कर बाघ को वापस जंगल की ओर भगाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बरसात के चलते जंगली जानवर भोजन और सुरक्षित ठिकाने की तलाश में रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस मार्ग से अक्सर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला अतिथि भवन की ओर जाता है, और यही इलाका बाघ के दिखाई देने वाले स्थानों में शामिल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विभाग केवल सतर्क रहने की सलाह दे रहा है सुबह और शाम के समय बाहर न निकलें परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस संबंध में रेंजर अमित कुमार ने कहा कि विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।






