वाल्मीकिनगर में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, अधिकारियों का भव्य स्वागत

0
81

बाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

वाल्मीकिनगर। आगामी 11 नवम्बर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भारत सरकार निर्वाचन आयोग के मीडिया डिवीजन के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह एवं जिला नोडल स्वीप कोषांग सह उप समाहर्ता नगमा तबस्सुम शुक्रवार को वाल्मीकिनगर पहुंचे। वाल्मीकिनगर आगमन पर दोनों अधिकारियों का स्थानीय लोगों द्वारा भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। सबसे पहले वे नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय के लाइब्रेरी हॉल में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ उन्होंने जीविका दीदियों समेत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मतदान के महत्व और प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी।

इसके उपरांत अधिकारीगण इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकि सभागार पहुँचे। यहाँ थारू जनजाति एवं आदिवासी समुदाय की महिलाओं ने फूलमालाओं व तिलक से उनका जोरदार स्वागत किया। सभागार परिसर में जनजातीय महिलाओं द्वारा हाथों से तैयार वस्तुओं का आकर्षक स्टॉल लगाया गया था, जिसका अधिकारियों ने अवलोकन कर सराहना की। कार्यक्रम के दौरान वाल्मीकि सभागार के कल्चरल प्रोग्राम हॉल में आदिवासी लोककला एवं जनजातीय नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।

इस अवसर पर निर्वाचन आयोग के सहायक निदेशक अपूर्व कुमार सिंह, उप समाहर्ता नगमा तबस्सुम, जीविका डीपीएम पी.के. निखिल, बगहा-2 के बीडीओ बिट्टू राम समेत कई अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here