पुलिस-एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, पिस्तौल और दो मैगजीन के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

0
65

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

शिवहर, जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सदर थाना पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हथियारबंद अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान परदेशिया निवासी अनिकेत कुमार के रूप में हुई है। नगर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रणधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस और एसएसबी की टीम ने परदेशिया इलाके में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त एक युवक को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद की गईं।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि वह किसी संगठित आपराधिक गिरोह से जुड़ा है या नहीं। इस कार्रवाई से पुलिस ने जिले में अपराध पर नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
नगर थाना पुलिस का कहना है कि आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त किया गया है तथा संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here