विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
वाल्मीकिनगर- भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में आगामी 5 नवंबर की शाम 148 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस महाआरती में पड़ोसी देश नेपाल के भी भक्तगण भाग लेंगे।

संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं समाजसेवी संगीत आनंद ने बताया कि इस महा आरती में कुमार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश कुमार के सौजन्य से पौष्टिक आहार न्यूट्री मिक्स फूड पैकेट का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जाएगा।

बताते चलें कि 6 नवंबर 2014 से इसी नदी के तट पर नारायणी गंडकी महा आरती की शुरुआत हुई थी। गायक ,गीतकार ,संगीत निर्देशक एवं समाजसेवी स्मृति शेष कामेश्वर सिंह उर्फ जनशक्ति जी तथा हनुमान महोत्सव पैकोली कला जिला महाराजगंज के पूर्व संरक्षक शिक्षाविद स्मृति शेष राधेश्याम पांडे जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी। विदित हो कि अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान के सामाजिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमों में स्वर्गीय राधेश्याम पांडे जी का योगदान मिलता रहता था।

कार्तिक पूर्णिमा की महा आरती की सफलता हेतु निर्माता एचेल थारू, शिव चंद्र शर्मा , राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, संस्था की कर्नाटक राज्य प्रभारी स्वरांजलि सरगम, वर्ल्ड मीडिया इन्फोटेनमेंट के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता, समाजसेवी नवरत्न प्रसाद, लक्ष्मण कुमार ,विजय कुमार गुप्ता, हनुमान महोत्सव पैकोली कला के वर्तमान संरक्षक रितेश पांडे ,स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता, समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, कृषि वैज्ञानिक विनय कुमार सिंह, रूद्र साबुन एवं शहद निर्माता सतेंद्र सिंह, सुमन देवी, फाइटर जयदेव कुमार , यूट्यूबर सोनू चौधरी, संजीव कुमार, एवं धमाका फिल्म के निर्माता अरविंद अकेला आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं।






