वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी इलाकों मे इनदिनों जंगली साँपो के निकलने का सिलसिला जारी हैं। जिस वजह से जंगल से सटे लोगों के बीच भय का माहौल बन गया हैं। बतादे की इन जंगली साँपो मे कोबरा,करैत,रसैल वाइपर, किंग कोबरा,पायथन समेत अन्य जंगली सांप रिहायशी इलाके मे निकल आ रहे हैं। इसी सिलसिले मे बुधवार के दिन कन्वेंशन सेंटर के कैंपस से एक कोबरा सांप का रेस्क्यू वन कर्मियों द्वारा किया गया।रेंजर अमित कुमार ने बताया की कहीं भी इस तरह की बात दिखे तो बिना किसी छेड़छाड़ के तुरंत वन विभाग को सूचित करें।






