सोशल मीडिया पर कट्टा के साथ फोटो वायरल — इनरवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर युवक को किया गिरफ्तार

0
54

एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद, एक विधि विरुद्ध बालक निरुद्ध

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया, 29 अक्टूबर इनरवा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा देसी कट्टा लिए हुए फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार, दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को सोशल मीडिया पर एक युवक की कट्टा लिए तस्वीर तेजी से वायरल हो रही थी। जांच में वायरल फोटो में दिख रहे युवक की पहचान मुन्ना कुमार, पिता रोहित राम, निवासी ग्राम पिरारी, थाना इनरवा, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में की गई।

इस संबंध में इनरवा थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मुन्ना कुमार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में उसने स्वीकार किया कि वायरल फोटो उसी का है और कट्टा उसके एक दोस्त के पास रखा हुआ है।
इसके बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए ग्राम पिरारी में छापेमारी की, जहां एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई। साथ ही एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया। इस मामले में इनरवा थाना कांड संख्या-136/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बेतिया पुलिस ने बताया कि आगामी चुनाव एवं त्योहारी मौसम को देखते हुए क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here