बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट
रघुनाथपुर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कैंडिंडेट विकास कुमार सिंह, दरौली से विष्णुदेव पासवान के लिए चुनाव प्रचार करने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं को एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की और बिहार को विकास के पटरी पर आगे बढ़ाने की बात कही। इस दौरान महागठबंधन से आरजेडी के उम्मीदवार पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब पर योगी आदित्यनाथ ने जमकर हमला बोला। उन्होंने जंगलराज की याद ताजा करवा दी। कहा कि एनडीए के जितने भी सहयोगी दल हैं, इन सभी ने मिलकर तय किया है कि बिहार को अब जंगलराज की ओर नहीं जाने देना है। योगी आदित्यनाथ ने ओसामा का नाम लिए बिना कहा कि जैसा नाम वैसा काम।
चर्चित तेजाब कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां चांद बाबू के बेटे पर एसिड डालने का काम किया गया था। यह अपराधी फिर से जीवित ना होने पाए। यह कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी को शोभा दे सकता है कि वो किसी पेशेवर माफिया को गले लगाकर किसी बाबर और किसी औरंगजेब की मजार में जाकर सजदा करे। उन्होंने कहा कि मैं जब रघुनाथपुर आया तो यह जानकर आश्चर्य हुआ कि आरजेडी ने यहां से जिस प्रत्याशी को चुनाव के मैदान में उतारा है, वो अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस जमीन पर ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में कुख्यात के रूप में विख्यात रहा है। नाम तो देखो ना। जैसा नाम वैसा काम। इसीलिए तो हमने यूपी में अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस कहा।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार की धरती पर कदम रखते ही इंद्रदेव खुश हो गये और बारिश होने लगी। ऐसा लगता है मानों खुद इंद्रदेव सीवान की सभी सीटों को एनडीए को जीताने के लिए अपनी कृपा बरसा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने नई पीढ़ी को बताना होगा कि पहले बिहार की क्या हालत थी? लालू के जंगलराज में बिहार की क्या स्थिति थी? लोग शाम के बाद घर से बाहर भी नहीं निकलते थे। बिहार में जब एनडीए की डबल इंजन वाली सरकार आई तो लोगों ने राहत की सांस ली। राजद और उनके लोग कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में रामजन्म भूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने। इसलिए वे लोग अक्सर विरोध किया करते थे और अब सीतामढ़ी में मां जानकी के मंदिर निर्माण को विरोध कर रहे हैं। आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया था। कांग्रेस तो यहां तक कहा करती थी कि प्रभू श्रीराम है ही नहीं। वही समाजवादी पार्टी रामभक्तों पर गोली चलाती थी।
योगी आदित्यनाथ ने सभा का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करके लिखा है कि उत्तर प्रदेश में तो बुलडोजर माफिया की छाती पर ऐसे दौड़ता है कि सपा और उसके पार्टनर को…बिहार के सब भाई-बहिन लोगन के प्रणाम बा…आज रघुनाथपुर, शाहपुर एवं बक्सर विधान सभा क्षेत्र वासियों से संवाद का अवसर प्राप्त होगा। ज्ञान, क्रांति और भक्ति की धरा बिहार पुन: सुशासन और राष्ट्रवाद के प्रतीक एनडीए के साथ है। भ्रष्टाचारी और विभाजनकारी ताकतों का जवाब हमें एकजुट होकर देना है। बिहार है तैयार, फिर एनडीए सरकार..बिहार के रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र का जन-जन NDA की विकासवादी नीतियों के साथ है। यहां की सुशासनप्रिय जनता के मध्य…सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए बिहार की जनता एक बार फिर NDA को सेवा का अवसर देने के लिए तैयार है।

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि शाहपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता को संबोधित कर रहा हूं…बिहार को पुनः उसकी प्रतिष्ठा दिलाने के लिए डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है..अब बिहार में सब बा….रघुनाथपुर में आरजेडी ने जो प्रत्याशी दिया है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस पूरे क्षेत्र में ही नहीं, देश और दुनिया में कुख्यात रहा है…इसी सिवान में एसिड उड़ेलने का काम हुआ था…सिवान में जंगलराज फिर से आने मत दीजिए…नक्सलवाद और माओवाद को समाप्त करने के लिए डबल इंजन की सरकार चाहिए…विरासत और विकास के लिए, नौजवानों के रोजगार के लिए, अन्नदाता किसानों की खुशहाली के लिए, बहन-बेटी की सुरक्षा के लिए बिहार में फिर बनने जा रही है NDA की सरकार। इस अपार जन समर्थन के लिए रघुनाथपुर वासियों का हार्दिक आभार! आज बिहार में वह सब कुछ है, जो यहां 50 वर्ष पहले हो जाना चाहिए था…देश के अंदर जहां कहीं भी बिहार के नौजवानों को कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ, उसने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है..






