महागठबंधन की अहम बैठक में लिया गया संकल्प — जावेद उर्फ मुन्ना

0
297

बगहा अनुमंडल की तीनों सीटों पर जीत के लिए बनी मजबूत रणनीति।

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा, राजद के प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जावेद अख्तर उर्फ गुन्ना के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर बुधवार को महागठबंधन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जावेद अख्तर उर्फ गुन्ना ने की, जबकि संचालन राजद नेता रंजीत गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बगहा अनुमंडल क्षेत्र की तीन विधानसभा सीटों — बाल्मीकिनगर, बगहा और रामनगर पर चुनावी रणनीति तैयार करने तथा महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने पर गहन चर्चा हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि तीनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने के लिए सभी दल एकजुट होकर काम करेंगे। बाल्मीकिनगर से महागठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा, बगहा से जयेश मंगल सिंह और रामनगर से सुबोध पासवान को जनता के आशीर्वाद से विधानसभा तक पहुंचाया जाएगा। राजद के प्रदेश महासचिव जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि महागठबंधन की ताकत जनता के विश्वास से आती है। आज का हमारा लक्ष्य सिर्फ जीतना नहीं, बल्कि जनसेवा की नई परिभाषा स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि बगहा अनुमंडल में लंबे समय से जनता परिवर्तन की प्रतीक्षा कर रही है और महागठबंधन उस उम्मीद को साकार करेगा।

बैठक में उपस्थित कांग्रेस, राजद, माले और अन्य घटक दलों के प्रतिनिधियों ने भी एक स्वर में कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव जनहित की नीतियों और गरीबों के अधिकार की लड़ाई का चुनाव होगा। सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर सरकार की नीतियों की पोल खोलेंगे और जनता के बीच महागठबंधन की एकता का संदेश पहुंचाएंगे। बैठक में कांग्रेस के बारिय जिला उपाध्यक्ष रमाशंकर दुबे, प्रमुख रूप से राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजीत गुप्ता राजद अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री रामचंद्र उरांव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष श्री डेविड राफेल, वरिष्ठ राजद नेता अरमान खान, श्री यादव, मोहन यादव, काजू उरांव सहित पार्टी के महिला प्रकोष्ठ की हसीना खातून, गायत्री देवी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसी दौरान भाजपा के अलपशंख्यक मोर्चा के बगहा के जिला उपाध्यक्ष  पप्पू खां ने अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा देकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें राजद के प्रदेश महासचिव  जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना ने पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया और कहा कि राजद में जुड़ने वाले हर साथी का सम्मान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here