अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान मझौलिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।बेतिया पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के निर्देशानुसार मझौलिया थाना क्षेत्र में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में BSAP के जवानों तथा अर्धसैनिक सशस्त्र सीमा बल (SSB) के साथ एरिया डोमिनेशन, फ्लैग मार्च एवं वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक मोटरसाइकिल चालक की तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देशी पिस्तौल और मैगज़ीन में लोडेड एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। साथ ही उसकी जेब से विवो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया।
पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान शाहनवाज आलम उर्फ अरमान (26 वर्ष), पिता रुस्तम अली, निवासी श्रीपुर बाज़ार, थाना सुगौली, जिला पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) के रूप में बताई। पुलिस ने मौके से बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर मझौलिया थाना कांड संख्या-743/25, दिनांक 28.10.25, धारा 25 (1-B)A/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त शाहनवाज आलम उर्फ अरमान को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।






