लड़की के पिता ने पति समेत पांच को बनाया प्राथमिकी अभियुक्त
अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण
मझौलिया थाना क्षेत्र के रुलाही वार्ड नंबर 7 में नव।विवाहिता आरती कुमारी की गई हत्या के मामले में लड़की के पिता ने आवेदन देकर पति समेत पांच परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने देते हुए बताया कि पूर्वी चंपारण के पालनवा थाना की लौकरिया निवासी नव विवाहिता के पिता हरिश्चंद्र सिंह ने बेटी के ससुराल पक्ष पर दहेज मामले में बार-बार प्रताड़ित करने के मामले में मृत आरती कुमारी के पति चंदन कुमार सिंह उनके माता-पितासमेत पांच ससुराल पक्ष के परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है सभी अभियुक्त घर छोड़कर फरार हैं गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है






