सूर्य को अर्घ्य दे, पारण के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास एवं छठ महापर्व सम्पन्न

0
121

घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

घाट पर बनी सेल्फी पॉइंट बनी आकर्षण, युवाओं ने ली सेल्फी

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा 28 अक्टूबर मंगलवार मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य एवं पारण के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत व चार दिवसीय महाअनुष्ठान छठ महपर्व का समापन हो गया। समाज के सभी समुदाय के लोग इसमें सहयोग करते हैं और छठ महापर्व में आस्था रखने वाले लगभग सभी घरों में लोक आस्था का यह पर्व छठ महापर्व मनाया जाता है जिसमें किसी प्रकार का कोई अनुबंध नहीं होता।


नगर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। घाट पर नगर परिषद द्वारा सेल्फी पॉइंट बनाया गया था जो युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र था। युवाओं ने जमकर सेल्फी लिया। स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षक आदि हेतु सामाजिक जागरूकता फैलाने वाले स्थानीय शिक्षक सुनिल कुमार ने इसे सराहनीय बताया तथा स्वयं भी बच्चों संग सेल्फी लेकर युवाओं को प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here