शादमन शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा अनुमंडल और बगहा नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर, रतनमाला, पारस नगर, कैलाशनगर, नरायणापुर, गंडक नदी आदि के घाटों पर भारी संख्या में छठ व्रत करने वालों ने आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सोमवार की शाम भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। वहीं मंगलवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत को पूरा किया। छठ घाट पर हजारों की संख्या में उमड़ी भक्तों की भीड़ छठ पर्व की आस्था की प्रतीक बनी।पूजा समिति के द्वारा छठ घाट मार्ग की साफ सफाई के साथ प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने भी बगहा पुलिस जिला के अंतर्गत कई जगह के छट घाटों का निरीक्षण किया। बगहा नगर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह चौकस दिखी। गंडक नदी में आपात स्थिति के लिए एसडीआरएफ की टीम पेट्रोलिंग करती दिखी। इसके साथ ही सभी लोगों ने अपने परिवार के संग हर्षोल्लास के साथ छठ महापर्व मनाया।
इस मौके पर छठ पूजा में बगहा नगर के लोगों में कुशवाहा, विशाल, जितेंद्र, अजय, दीपू, राजा, कृष्णा, शिक्षक सुनील राउत, मुकेश, प्रदीप, डीके, अनु, गौतम आदि लोग मौजूद थे।






