रमेश ठाकुर – पश्चिम चंपारण,बिहार
दिनांक:- 27-10-2025
बाबु धाम ट्रस्ट की अध्यक्षा मंजूबाला पाठक ने इस वर्ष भी अपने बालक पुत्र के साथ चंपारण जिले के बड़गो गांव में छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने व्रतियों को सूप, दौरा, चलनी, साड़ी तथा अन्य पूजन सामग्री प्रदान की। गांव की महिलाओं ने मंजूबाला पाठक का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके सेवा भाव की सराहना की। मंजूबाला पाठक पिछले कई दशकों से छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित करती आ रही हैं। वे स्वयं भी हर वर्ष छठ व्रत को पूर्ण पारंपरिक और शुद्ध विधि से निभाती हैं। अपने हाथों से प्रसाद बनाकर ग्रामीण महिलाओं के साथ पूजा-अर्चना में सम्मिलित होती हैं।

विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने और लंबा समय विदेश में बिताने के बावजूद, मंजूबाला पाठक ने भारतीय संस्कृति और मातृसंस्कारों से कभी दूरी नहीं बनाई। वे सादगी, संस्कार और सेवा की मिसाल मानी जाती हैं। एक संवेदनशील, संस्कारित और कर्मठ महिला नेता के रूप में उनकी पहचान न केवल समाज सेवा तक सीमित है, बल्कि वे लोक परंपराओं और भारतीय संस्कृति की सशक्त वाहक भी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा — “आस्था के साथ-साथ हमें समाज सेवा, आपसी सहयोग और महिला सशक्तिकरण की भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि वे जीवनभर जनता की सेवा और समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहेंगी।कार्यक्रम के अंत में मंजूबाला पाठक और उनके पति ए.पी. पाठक ने सभी को छठ महापर्व की शुभकामनाएँ दीं तथा मां छठी मइया से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।






