वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट
वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर बुनियादी सुविधा से बंचित भारत नेपाल दुर्गम सीमा पर बसा चकदहवा तक पहुँचने के मार्ग को दर्जनों मजदूरों द्वार दुरुस्त किया जा रहा है। बतादे की चकदहवा गाँव तक पहुँचने के लिए 2 से 3 तीन किलोमीटर तक कच्ची सड़क मार्ग से होकर पहुंचा जा सकता है लेकिन बरसात के दिनों मे और बरसात के पानी उतरने के बाद तो इस कच्ची सड़क मार्ग का हाल बहुत ही बुरा हो जाता है।बतादें की इस मार्ग मे कुछ भाग वन विभाग का पड़ता है जिसके लगाए अर्चनो के कारण कार्य नहीं हो पाता है।