शादमन शकील हैदर बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बगहा अनुमंडल में बगहा विधानसभा 04 और रामनगर विधानसभा 02 के लिए उम्मीदवारों ने नाम दाखिल किया। जिसमें नामांकन वापसी की तारीख समाप्त होने पर निर्वाची पदाधिकारी द्वारा गुरुवार को अनुमंडल सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। बगहा विधानसभा 04 निर्वाची पदाधिकारी सह बगहा एसडीम गौरव कुमार ने बताया कि बगहा विधानसभा 04 के लिए 22 नामांकन प्राप्त हुआ जिसमें 15 आवेदन जमा हुए। 21 अक्टूबर के स्कूटनी के बाद कुल 7 उम्मीदवार स्वीकृत किए गए। जो आगामी बगहा 04 विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जिनके नाम राम सिंह बीजेपी से, जयेस मंगल सिंह कांग्रेस से, नांदेश पांडे ऊर्फ चुन्नू पांडे जन सुराज से, महफूज आलम , दिनेश अग्रवाल, आदि।

वहीं दूसरी ओर रामनगर 02(अ. जा.) विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाई गई निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर अंजलिका कृति ने बताया कि 21 अक्टूबर के स्कूटनी के बाद कुल 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। जिनके नाम नन्द किशोर राम बीजेपी से, सुबोध कुमार राजद से, आदित्य कुमार बहुजन समाज पार्टी से, पप्पू कुमार रंजन जन सुराज पार्टी से और अन्य स्वीकृत हुए। दोनों निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 23 अक्टूबर नाम वापसी का दिन था जिसमें किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया। निर्वाचन नियम वाली के तहत उम्मीदवारों का नाम स्कूटनी के बाद काटा गया। स्वीकृत उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
