यह ब्रेकिंग नहीं दिल-दहलाने वाली घटना है..?

0
1

उत्तर प्रदेश कुशीनगर से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट


दिल्ली से बिहार जारही लगजरी बस कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी से सौ मीटर पहले पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित होकर पलटी, घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए तरयासुजान पुलिस ने अस्पताल भेजवाया। उक्त बस पर सवारी के साथ साथ ऊपर काफी सारा सामान लैगैज लदा हुआ था ।जैसे यह बस सवारी वाहन न होकर मालवाहक वाहन हो।


मजेदार बातें…


हेतिमपुर टोल प्लाजा और सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर अक्सर जीएसटी और एआरटीओ की टीम इन बसों की जाँच करती हैं लेकिन उनका जाँच सिर्फ इतना ही रहता हैं कि इन बसों ने उन लोगों के लिए पांच हजार की इंट्री कराया हैं कि नहीं। यह संयोग हैं कि कोई हताहत नहीं हुआ सिर्फ घायल हैं।
काशा…जिले के इमानदार डीएम और एसपी कुशीनगर इस घटना का एक बार संज्ञान लेते तो पूरी पोल परत दर परत खुल जाती..?


घटना स्थल पर पहुंचे आम आदमी की एक ही उम्मीद…


क्या इस तरह के संचालन बस वालों पर कुशीनगर के डीएम और एसपी कोई कार्रवाई करेंगे…?


कब तक चलेगा खेल..


इस मामले में जीएसटी और एआरटीओ की लापरवाही से आम आदमी के जान आजकल बकरी और मुर्गी जैसी..?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here