मनुआपुल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामदएक अभियुक्त गिरफ्तार

0
29

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बेतिया, 23 अक्टूबर। मनुआपुल थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार की देर शाम दो अवैध देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है। इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि दिनांक 22 अक्टूबर को शाम करीब 7:30 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लाल रंग के ई-रिक्शा से योगापट्टी से तुनिया की ओर अवैध हथियार लेकर जा रहा है और अपने घर पर भी हथियार रखता है। सूचना के आधार पर चैमनिया पुल के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

जांच के दौरान योगापट्टी की ओर से आ रही एक लाल रंग की ई-रिक्शा (रजिस्ट्रेशन नंबर BR-22ER-0648) को रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी में ई-रिक्शा के आगे की सीट के नीचे से एक लोडेड देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद चालक की निशानदेही पर उसके घर के छज्जे से एक अन्य देशी कट्टा भी मिला।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हसमत अंसारी, उम्र लगभग 31 वर्ष, पिता भिखम अंसारी, निवासी तुनियाँ विशुनपुर, थाना मनुआपुल, जिला पश्चिम चंपारण के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। इसके विरुद्ध मनुआपुल थाना कांड सं. 804/23 (धारा 302/120बी/34 भा.दं.वि.) एवं नगर थाना कांड सं. 441/23 (धारा 413/414/420/467/468/471/34 भा.दं.वि.) दर्ज है।

छापेमारी दल में थानाध्यक्ष पु.अ.नि. रवि कुमार, जिला आसूचना इकाई, पी.टी.सी. रवि रंजन, सिपाही रंजन कुमार, अमृत लाल और गृह रक्षक धर्मेन्द्र कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here