बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सिवान, 23 अक्तूबर। आगामी विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनज़र जिले में चलाए जा रहे विशेष छापामारी अभियान के दौरान पचरूखी थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 22 अक्तूबर को पचरूखी थाना क्षेत्र के नारायणपुर मोड़ (एनएच-531) पर एक व्यक्ति के अवैध हथियार लेकर घूमने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की और मौके से एक देशी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रवीन कुमार उर्फ छाठीलाल कुमार, पिता ब्यास चौधरी, निवासी नारायणपुर, थाना-पचरूखी, जिला-सिवान के रूप में हुई है। इस संबंध में पचरूखी थाना कांड संख्या–470/25, दिनांक–22.10.25 के तहत धारा 25 (1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष पचरूखी थाना, थाना के अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मी एवं जिला आसूचना इकाई, सिवान के सदस्य शामिल थे।