जीरादेई पुलिस ने अवैध गांजा व हथियार के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

0
11

बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट

सिवान, 23 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक सिवान के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जीरादेई थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ और हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को जीरादेई थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मुईयां की तरफ से नहर वाले रास्ते से मोटरसाइकिल पर गांजा लेकर जा रहा है तथा अपने पास अवैध हथियार भी रखे हुए है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष जीरादेई थाना के नेतृत्व में पुलिस टीम ने किसुनपुर मिश्रौली नहर पुल के पास छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पिंटू यादव, पिता ललन यादव, ग्राम खरगीरामपुर, थाना जीरादेई, जिला सिवान के रूप में की गई है।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 4.10 किलोग्राम गांजा, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

इस संबंध में जीरादेई थाना कांड संख्या 145/25, दिनांक 23.10.25 दर्ज किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 317(5) बी.एन.एस., 25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं 20(बी)(ii)(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त पिंटू यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में जीरादेई, मैरवा एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें अवैध शराब कारोबार और अन्य आपराधिक गतिविधियों से संबंधित प्रकरण शामिल हैं।छापेमारी दल में थानाध्यक्ष जीरादेई थाना, एस.टी.एफ. टीम, तथा जिला आसूचना इकाई सिवान के सदस्य शामिल थे। पुलिस अधीक्षक सिवान ने जीरादेई थाना पुलिस टीम की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए अवैध कारोबार के विरुद्ध इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रखने का निर्देश दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here