बगहा में छठ महापर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण।

0
13

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

आगामी छठ महापर्व के मद्देनज़र बगहा पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर पटखौली थाना क्षेत्र के नारायणपुर छठ घाट, बगहा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर एवं दीनदयाल छठ घाट, तथा भितहा थाना क्षेत्र के चन्द्रपुर छठ घाट का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस मौके पर संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रशिक्षु डीएसपी, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने घाटों की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, भीड़-प्रबंधन तथा आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लिया।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि छठ पर्व के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने संबंधित थानाध्यक्षों को घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, प्रकाश व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बगहा पुलिस प्रशासन ने आम श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वे पर्व के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here