पर्यटन सत्र की तैयारियां पुरी, 23 अक्टूबर से पर्यटक कर सकेंगे जंगल सफारी

0
16

पर्यटकों के आने से गुलज़ार होगा वाल्मीकिनगर

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र में आज से नए पर्यटन की शुरुआत हो रही है। इसके लिए वन विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वन भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों के जंगल सफारी को वन विभाग के अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखा रवाना किया जाएगा। पर्यटन सत्र शुरू होने से पूर्व जंगल कैंप को आज से रंग बिरंगी फूलों के माल मालाओं से सजा, गर्मजोशी के साथ वन कर्मियों के द्वारा नए पर्यटन सत्र की शुरुआत शुरुआत की जाएगी। पर्यटन सत्र शुरू होने को लेकर जंगल कैंप में कार्यरत कर्मियों सहित सफारी चालकों एवं नेचर गाइडों में खुशी का माहौल है। लगभग 4 महीने के बाद वाल्मीकिनगर सहित जंगल कैंप में रौनक लौटने वाली है। पिछले चार महीनों से जंगल कैंप सहित वन क्षेत्र के इलाके पर्यटकों के बिना सुनसान पड़े हुए थे। व्यापारियों के व्यापार पर भी प्रतिकूल असर देखने को मिल रहा था।


वन विभाग के तरफ से पर्यटन सत्र शुरू होने से पूर्व जंगल मार्ग में बने गड्ढों की मरम्मती के साथ साथ वन मार्गो की मरम्मती एवं व्यू प्वाइंट को दुरुस्त कर लिया गया है। जंगल सफारी करने वाले पर्यटकों को जंगल कैंप से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी अप डाउन तय करनी होती है।
नए पर्यटन सत्र की शुरुआत वन विभाग द्वारा आज से की जा रही है। इस पर्यटन सत्र में वाल्मीकि नगर वन भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को झूला पुल इको पार्क सहित जंगल सफारी की सुविधा दी जाएगी। गंडक नदी में मिलने वाले राफ्टिंग की सेवा फिलहाल नहीं मिल पाएगी। रेंजर अमित आनंद ने बताया कि गंडक नदी में अभी जल स्तर में गिरावट नहीं हुआ है इसलिए नदी में पानी कम होने के बाद राफ्टिंग की सेवा शुरू कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here