विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
बगहा। 65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बगहा के परिसर में मंगलवार को शहीदों के सम्मान में पुलिस स्मृति दिवस बड़े ही श्रद्धापूर्ण माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर उन वीर जवानों को नमन किया गया जिन्होंने 01 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम में कमांडेंट श्री नंदन सिंह मेहरा, द्वितीय कमान अधिकारी श्री कोजाराम लोमरोड़, उप कमांडेंट श्री नीलकांत सहित सभी अधिकारी और बलकर्मी उपस्थित थे।

शहीदों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया तथा शोक शस्त्र परेड के बाद दो मिनट का मौन रखकर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपने संबोधन में कमांडेंट श्री नंदन सिंह मेहरा ने पुलिस स्मृति दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सीआरपीएफ के 10 जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया था। उन्हीं शूरवीरों की याद में प्रत्येक वर्ष यह दिवस मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि एक सच्चा पुलिस कर्मी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ राष्ट्र की सेवा करता है और आवश्यकता पड़ने पर अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने से भी पीछे नहीं हटता।
कार्यक्रम के अंत में शहीदों के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कमांडेंट मेहरा ने अमर वीरों के परिजनों के प्रति संवेदना भी प्रकट की।