मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को नमन किया

0
2

शहीद पुलिस जनों के परिवारों के कल्याण के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध” — मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश से अमित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

लखनऊ, 21 अक्टूबर। राजधानी लखनऊ में आज पुलिस स्मृति दिवस बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के वीर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित शहीदों के परिजनों से संवाद करते हुए कहा कि कर्तव्य पथ पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले पुलिस जवानों का यह बलिदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “शहीद पुलिस जनों के परिवार के सदस्यों को मैं आश्वस्त करता हूं कि हमारी सरकार उनके कल्याण और उनकी सुविधाओं के लिए पूरी संवेदनशीलता के साथ हर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और नागरिकों की रक्षा में सदैव अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। “राज्य के हर नागरिक को इन वीर सपूतों के बलिदान पर गर्व होना चाहिए, मुख्यमंत्री ने कहा।

कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, शहीदों के परिवारजन एवं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंत में कहा कि सरकार शहीदों के नाम को अमर बनाए रखने और उनके परिजनों के सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here