दिवाली की रात किराना दुकान में भीषण चोरी, किराना सामान सहित नगदी भी ले भागे चोर।

0
23


मामला लाल सरैया पंचायत के वार्ड नंबर 10 का।

अनिल कुमार शर्मा मझौलिया पश्चिम चंपारण।


दिवाली की रात्रि में सभी लोग अपने घरों दुकानों आदि में लक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना करने में लगे हुए थे। इसी दरमियान थाना क्षेत्र के लाल सरैया पंचायत वार्ड नंबर 10 भंगहा टोला में स्थित किराना दुकान में चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों रुपए मूल्य के किराना सामग्री और नगदी लेकर भाग खड़े हुए।
इस बाबत दुकानदार धनीलाल कुमार ने थाना में एक आवेदन देकर कहा है कि दिवाली की रात्रि करीब 9:00 बजे उसका छोटा भाई धनंजय कुमार दुकान बंद कर घर चला गया।

अगले दिन सुबह जब दुकान पर आया तो पता चला कि ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा दुकान में रखा सरसों तेल का कार्टून बिस्कुट का कार्टून कॉपी का कार्टून साबुन और सर्फ पाउडर का कार्टून और अन्य किराना सामग्री सहित गल्ले में रखा लगभग ₹5000 भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। दुकानदार धनी लाल कुमार ने आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here