विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार
गंडक पार स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने स्थानीय शुभाश्रम धाम में श्री हनुमान जन्मोत्सव में भाग लेते हुए कहा कि भगवान राम ने 14 वर्षों का वनवास समाप्त कर अयोध्या में प्रवेश किया, तो नर नारी भावविह्वल होकर उनका स्वागत भजन, कीर्तन एवं पुष्प की वर्षा करते हुए किया।
मानस माधुरी प्रिया प्रियदर्शिनी के द्वारा सुमधुर सोहर गीत पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने नृत्य कर धूम-धाम से श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया। इसके साथ ही सप्ताह भर से चल रहे नवाह् एवं भजन, कीर्तन, प्रवचन कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर पीठाधीश्वर अखिलेश शांडिल्य ने,घनश्याम मणि त्रिपाठी, पंडित हेमंत तिवारी ,प्रिया प्रियदर्शनी ,कौशल किशोर महाराज सहित सभी श्रेष्ठ विद्वानों को शुभ दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि- श्री हनुमत् जन्मोत्सव के अवसर पर हम याचना करते हैं कि बजरंगबली आप सभी के साथ साथ समस्त विश्व का कल्याण करें। सैंतालीस वर्षों से चले आ रहे हनुमत् जन्मोत्सव आयोजन की शानदार सफलता के लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर एडवोकेट विश्वेश्वर मणि,अद्वैत, प्रेम यादव,दिनेश कुमार गुप्ता, कैलाश सैनी,यशु मणि, आशीष मणि, मनीष मणि, उमेश यादव, गंगेश्वर यादव, राम दौड़ यादव,राज किरण, केशव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।