चखनी रजवटिया पंचायत में ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ, ग्रामीणों में खुशी की लहर

0
13

विजय कुमार शर्मा बगहा पश्चिम चंपारण, बिहार

बगहा , दीपावली की संध्या पर प्रखंड बगहा एक अंतर्गत चखनी रजवटिया पंचायत में ऑनलाइन कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन पंचायत के उपमुखिया डॉ. भारत चंद्र राय ने फीता काटकर किया। इस मौके पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखने को मिला। उद्घाटन समारोह में डॉ. राय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऑनलाइन सेवा केंद्र की स्थापना से अब लोगों को छोटी-छोटी सेवाओं के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार की तमाम योजनाएं आज ऑनलाइन माध्यम से जुड़ी हुई हैं, जिससे अब गांव की महिलाएं, वृद्धजन और छात्र-छात्राएं भी घर बैठे इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।ग्रामीणों ने बताया कि इस केंद्र के खुलने से राशन कार्ड, पेंशन, किसान सम्मान निधि, और अन्य सरकारी योजनाओं के कार्य आसानी से किए जा सकेंगे। दीपावली के इस शुभ अवसर पर तकनीकी सुविधा का यह उपहार ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here