गोपनीय सूचना पर छापेमारी, अपराधियों से मिला जिंदा कारतूस और पिस्टल

0
6

रमेश ठाकुर– पश्चिम चंपारण, बेतिया
दिनांक : 19-10-2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र पश्चिम चंपारण पुलिस अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पूरी तरह सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण, बेतिया के निर्देशन पर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में लगातार वाहन जांच एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में साठी थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को बेतिया पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि साठी नौमी चौक पर एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौमी चौक से हिमांशु कुमार सिंह को एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान हिमांशु कुमार सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने ग्राम बाबू टोला लक्षनौता (थाना साठी) और ग्राम खरदेऊ महना (थाना चनपटिया) में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक अन्य आरोपी आयुष पांडेय को लोडेड पिस्टल, जिंदा गोली, खोखा, मैगजीन और चाकू के साथ गिरफ्तार किया। वहीं एक अन्य अभियुक्त रानू सिंह फरार होने में सफल रहा।

इस संबंध में साठी थाना कांड संख्या – 270/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी रानू सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here