बिहार के सिवान से पंकज सिंह की रिपोर्ट
सिवान। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे रविवार को सिवान जिले के प्रसिद्ध महादेवा शिव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। पूजा के दौरान स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी रही। मंत्री मंगल पांडे ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए कहा कि “हम सबको मिलजुलकर समाज में प्रेम, भाईचारा और एकता बनाए रखना चाहिए। आपसी एकता ही बिहार की सबसे बड़ी ताकत है।” उन्होंने लोगों को उत्साहित करते हुए कहा कि बिहार निरंतर विकास की राह पर है, और राज्य सरकार जनता की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पूजा-अर्चना के बाद मंत्री ने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन किया तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनसरोकारों की जानकारी ली। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं श्रद्धा से सम्पन्न हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक एवं सामाजिक एकता का संदेश गया।